महिला नसबंदी, (ट्यूबल रिवर्स), प्रकार, क्या महिला नसबंदी खुल सकती है

नसबंदी एक स्थायी प्रक्रिया है इसलिए यह हमे सोच समज कर करवानी चाहिए। अर्थात जब बचे थोड़े बड़े हो जाए। और बच्चे अगर दिमागी तोर पर ठीक हो।
या आप ने यह सुनिश्चित हो की अब आपको और बच्चों की अभिलाषा नहीं है। पुरातन समय में नसबंदी प्रजनन को रोकने के लिए अच्छा तरीका माना जाता था परन्तु आज के युग में प्रजनन को रोकने के लिए और भी कारगर तरीके आ गए है

Tubectomy

महिला नसबंदी के प्रकार

Tubectomy या महिला नसबंदी २ प्रकार से की जाती है अर्थात ट्यूबे २ प्रकार से बंद की जाती है

सिजेरियन डिलिवरी (Cesarean delivery) के दौरान नसबंदी : Cesarean delivery के दौरान नसबंदी का मतलब जब Cesarean हो रहा होता है तब नसबंदी कर दी जाती है। सिजेरियन डिलिवरी नसबंदी तब की जाती है जब बच्चा पैदा हो रहा होता है पर डॉक्टर का मानना है की यह नसबंदी डिलिवरी के तुरंत बाद में नहीं करानी चाहिए। परन्तु कुछ डॉक्टर पेशेंट ( रोगी ) की हिफाजत के लिए सिजेरियन नसबंदी कर देते है

Tubal Tubectomy : यह दूरबीन के ऑपरेशन के द्वारा रबर बैंड डालकर नसबंदी की जाती है जिसको हम मिनिलाप या mini Tubectomy भी बोलते है इस नसबंदी का एक फायदा है है की यह ट्यूब को कम हानि पहुंचाती है क्युकी सिजेरियन के समय ट्यूबे सूजी और फूली होती है। यह नसबंदी खुलवानी आसान होती है

महिला नसबंदी करवाने के बाद सावधानिया :

महिला नसबंदी के बाद हमे निम्नलिखित सावधानियां रखनी चाहिए।

  • .डॉक्टर से नियमित रूप से सलाह लेनी चाहिए या डॉक्टर के फॉलो अप पर ध्यान रखना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा दी जानी वाली दवाईया और कोर्स पूर्ण रूप से करे
  • अगर आपको तेज बुखार, चीरे से खुल रिसाव की समस्या आ रही हो तो तुरंत अपने सर्जन डॉक्टर से संपर्क करे
  • ऑपरेशन के बाद पहले सात दिन सेक्स से परहेज करे
  • पीरियड में देरी आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे

महिला नसबंदी के फायदे – Mahila nasbandi ke fayde in hindi

महिला नसबंदी उन महिलाओं के लिए एक प्रभावी और अच्छा विकल्प है जो गर्भ नियंत्रण का एक स्थायी उपाय करना चाहती है। यह अधिकांश महिलाओं के लिए सुरक्षित है और असफलता की दर भी बहुत कम है।

नसबंदी से दूसरे गर्भनिरोधक उपायों जैसे कि गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, इम्प्लांट्स या फिर कोई इंट्रायूटेरियन उपकरण (आईयूडी) आदि के सामान साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए यह प्रक्रिया आपके हार्मोन, माहवारी और कामेच्छा को प्रभावित नहीं करती है।