फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज, रुकावट, लक्षण, जांच और आयुर्वेदिक उपचार

फैलोपियन ट्यूब क्या है :

फैलोपियन ट्यूब हमारे शरीर का एक अंग है जो अंडाशय और गर्भाशय को आपस में जोड़ती है। अर्थात अंडाशय में से जैसे अंडा फूटता है ओवुलेशन की प्रक्रिया होने के बाद फैलोपियन ट्यूब में आता है और फैलोपियन ट्यूब की सहायता से अंडा गर्भाशय में जाता है। फीमेल फर्टिलिटी में फैलोपियन ट्यूब का बहुत महत्व है क्युकी निषेचन (Fertilization) की प्रक्रिया फैलोपियन ट्यूब के अंदर ही होती है।

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज क्या है :

जैसे की इसकी परिभाषा इसके नाम से ही पता चल जाती है। फैलोपियन ट्यूब के बंद होने को फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज कहा जाता है शोधकर्ताओं के अनुसार 40% महिलाओं के बांझपन का कारण फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ही होती है

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के कारण :

  • फैलोपियन ट्यूब इसमें किसी तरह के संक्रमण के कारण ब्लॉक हो सकती है
  • यदि रोगी की पहले से कोई सर्जरी हुयी हो तो यह भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का कारन बन सकती है।
  • विभिन्न गर्भाशय फाइब्रॉएड (गाँठ) ( fibroids ) होने से भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो सकती है

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण :

अधिक्तर समय फैलोपियन ट्यूब के कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिलते अर्थात महिला को पता नहीं चल पाता की उन्हें फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या हुई है।
अधिकतर रोगी या महिला जब गर्भ धारण नहीं कर पाते या बांझपन विशेषज्ञ ( infertility specialist ) के पास जाते है और जांच करवाते है उन्हें तभी पता चलता है कि उन्हें फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या है।

  • इसके अतिरिक्त महिला के फैलोपियन ट्यूब में पानी भर जाने से उन्हें पेट के निचले भाग में दर्द महसूस होता है जिससे उन्हें फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की पता चलता है
  • ऐसी प्रकार एंडोमेट्रियोसिस के रोगी को मासिक धर्म ( periods ) के एक हफ्ते या 10 दिन पहले पेडू के भाग में दर्द होना शुरू हो जाता है तथा उदर गुहा ( abdomen cavity ) में आसंजन ( adhesion ) बनने लगते है जाले बनने लगते है और इन्ही जालो की वजह से एक या दोनों पक्ष की फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो सकती है
  • यौन संक्रमित बीमारियां जैसे की क्लैमिडिया (Chlamydia), गोनोरिया (Gonorrhoea) बीमारिया भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का कारण बन सकती है

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का जननक्षमता ( fertility ) पर प्रभाव :

एक फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का जननक्षमता ( fertility ) पर प्रभाव :

जिन महिलाओं में एक फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होती है उनमे गर्भ धारण के संभावना 50 % कम हो जाती है। प्रजनन की दवाइयां देकर गर्भ धारण के संभावना को बढ़ाया जा सकता है

दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का जननक्षमता ( fertility ) पर प्रभाव :

यदि किसी महिला की दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है तो ऐसी महिलाओं को डॉक्टर IVF करने की सलाह देते है। लेकिन यदि दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होना का कारण किसी तरह का संक्रमण है तो पहले संक्रमण का इलाज किया जाता है। यदि जब दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो और खुल पाने में सक्षम न हो तो महिला के पास आखरी उम्मीद केवल IVF होती है।

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का निदान :

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का निदान के HCG टेस्ट किया जाता है जिस प्रक्रिया में निचे से ढाई डाली जाती है जिसमे दोनों फैलोपियन ट्यूब में प्रवाह देखा जाता है कि
फैलोपियन ट्यूब में प्रवाह ठीक से हो रहा है या नहीं हो रहा। अगर दोने पक्ष की फैलोपियन ट्यूब बंद या ब्लॉक आती है। अंत में 100 % पता करने के लिए कि फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है या नहीं hystero laparoscopic valuation Test ( to confirm diagnosis ) किया जाता है

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज इलाज /उपचार

: फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज इलाज /उपचार के लिए आप हमारे IVF Centre in Jalandhar में डॉक्टर से मिलकर जान सकते हैं।

एक फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का इलाज / उपचार :

यदि महिला की एक फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है तो प्रजनन की दवाइयां फॉलिक्युलर स्टडी की सलाह दी जाती है। ताकि वह गर्भ धारण कर सके

दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का इलाज / उपचार:

यदि किसी महिला की दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है तो ऐसी महिलाओं को डॉक्टर IVF करने की सलाह देते है। दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने पर गर्भ धारण के लिए IVF सबसे अच्छा इलाज माना गया है।
और यदि आपकी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज फैलोपियन ट्यूब में किसी सक्रमण के कारण पानी भर गया है तो ऐसी महिलाओ को antibiotics / antitubeculer दवाईया दी जाती है