अगर आपने आईवीएफ कराने का सोच रहे है तो आपके लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है कि आईवीएफ के दौरान कितने इंजेक्शन लगते है, यह कितने दिनों की प्रक्रिया है इत्यादि।
पहले हम आईवीएफ के बारे में थोड़ा जान लेते है की आईवीएफ क्या है
आईवीएफ की प्रक्रिया में महिला के अंडे को बाहर निकाला जाता है इसे लैब में स्पर्म के साथ मिलाप किया जाता है।
आईवीएफ उपचार के लिए कितने इंजेक्शन लगते है?
आईवीएफ में इंजेक्शन इस बात पर निर्भर करते है कि आपके डॉक्टर आपके लिए कोन सा प्रोटोकाल इस्तेमाल करते है
आईवीएफ प्रोटोकाल को सामान्यत २ श्रेणियों में बांटा गया है
- Antagonist protocol
- long protocol
आमतौर पर इंजेक्शन लगने महीने के दूसरे दिन से या तीसरे दिन से शुरू कर दिए जाते है। यह इंजेक्शन एक बहुत पतली सी सुई से लगते है जिसमें बिलकुल भी दर्द नहीं होता।
यह इंजेक्शन दस के बारह दिन लगते है बाहरवें दिन के बाद अंडा पुनर्प्राप्ति (Egg Retrieval, Egg Pickup) की प्रक्रिया होती है। इन बारह दिन के इंजेक्शन प्रक्रिया के बीच – बीच में एक दो परीक्षण test)होंगे। जैसे की अल्ट्रासाउंड-स्कैन(ultrasound)या हार्मोन लेवल(hormonal level) देखने के लिए ब्लड-टेस्ट किये जाते है।
आईवीएफ में लगने वाले इंजेक्शन किस प्रकार के इंजेक्शन है ?
आईवीएफ में लगने वाले इंजेक्शन gonadotropin इंजेक्शन होते है। gonadotropin इंजेक्शन FSH और LH होते है। जिसमे FSH का अर्थ Follicular stimulating hormone और LH का अर्थ Luteinizing hormone है।
जो gonadotropin हॉर्मोन है यह मरीज के अनुसार तैयार किये जाते है की आपकी आयु कितनी है, AMH कितना है, वजन कितना है या आपका आईवीएफ कितनी बार विफल हुआ है इत्यादि। यह सब देखने के बाद डॉक्टर रोगी का खुराक तैयार करते है और दस से बारह दिन के अंदर खुराक या इंजेक्शन रोगी को दिए जाती है
निष्कर्ष : जो यह इंजेक्शन है इनसे डरने की बिलकुल भी नहीं है क्युकी यह इंजेक्शन सुई से लगते है