मोहाली में आईवीएफ का इलाज और खर्च

अगर आप भी मोहाली में आईवीएफ का इलाज खोज रहे हैं तो स्टार अस्पताल आपको मोहाली में सबसे बहतर आईवीएफ का इलाज प्रदान करता है। आईवीएफ का पूरा नाम इन विट्रो फर्टिलाइजेशन है जो की एक एसी तकनीक है जिसमे की इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे दम्पति अपना माता पिता बनने का सपना पूरा कर सकते है। यह इनफर्टिलिटी का इलाज करने के लिए एक बहुत ही एडवांस्ड तकनीक है जिसमे की पुरुष के शुक्राणुओं और महिला के अंडो के साथ लेबोरेटरी में ही भ्रूण (embryo) विकसित किया जाता है जिसे कुछ समय बाद महिला के गर्भाशय में स्थानांतरण कर दिया जाता है।

स्टार अस्पताल मोहाली में आईवीएफ का एक चिकित्सा क्लिनिक है जो उन जोड़ों, और व्यक्तियों की मदद करता है, जो माता -पिता बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन चिकित्सा कारणों से तथा कुछ जटिलताओं का सामना कर रहे हैं और इस तरह प्राकृतिक प्रक्रिया के माध्यम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में असमर्थ रहे हैं। हमारी विशेषज्ञ डॉक्टर अपने रोगियों को अनुशंसा करती हैं और उनकी समस्या का निदान करती है। जिसमे की बांझपन और कभी -कभी उन्नत चिकित्सा उपचारों से संबंधित प्रजनन परीक्षणों का निदान किया जाता है ताकि गर्भधारण को प्राप्त किया जा सके।

ivf

इनफर्टिलिटी होने के मुख्य कारण

  • ज्यादा उम्र होना इनफर्टिलिटी होने का सबसे मुख्य कारण हो सकता है।
  • महिला में अंडो की संख्या कम होना भी इसका एक कारण हो सकता है।
  • पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी या उसकी समस्या इनफर्टिलिटी होने की वजह बन सकती है।
  • ज्यादा मोटापा होने से भी इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है
  • पीरियड्स ना आने के कारण भी यह समस्या होती है
  • कई बार महिला को कोई गर्भाशय सम्बंधित कोई बीमारी होती है जो की इनफर्टिलिटी होने का कारण बन सकती हैं।

मोहाली में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर

स्टार फर्टिलिटी मोहाली में सबसे बेहतर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर हैं जो की आपको मोहाली में सबसे विकसित टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक प्रदान करता है। टेस्ट ट्यूब बेबी और आईवीएफ की प्रक्रिया एक समान होती है जिसमे की भ्रूण को प्रयोगशाला में ही विकसित किया जाता है। यहाँ डॉ मनदीप जो की मोहाली में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया की सबसे प्रसिद्ध डॉक्टर है वह अपने दस से ज्यादा वर्षों के अनुभव में सैंकड़ो लोगों का इलाज कर चुकी है और कई जोड़ो को इस समस्या से निजात दिलवा चुकी हैं।

मोहाली में आईवीएफ का खर्च

मोहाली में टेस्ट ट्यूब बेबी का खर्चDetails
मोहाली में आईवीएफ का खर्च1.5 Lakh to 2.5 Lakh INR (Depending Upon a Case )
Open9:30 am to 2:30 pm, 5:00 am to 6:00 pm
Working DaysMonday – Saturday
Mobile Number+91-9888958889