अगर आप भी माँ-बाप बनने के सुख से वंचित हैं और कई प्रयासों के बाद भी असफल रहें हैं तो स्टार अस्पताल आपके लिए लाया है कपूरथला में आईवीएफ का इलाज जिसकी मदद द्वारा कई दम्पतियों ने संतान प्राप्ति का सुख पाया है। आईवीएफ ऐसे जोड़ों के लिए एक वरदान साबित हुआ है जो की लंबे समय से गर्भ धारण करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन किसी कारणवश असफल रहे हैं।
आज कल आईवीएफ एक बहुत ही सामान्य शब्द बन गया है और लोग इसके बारे में काफी जागरूक भी हो चुके हैं जिसके कारण अधिक जोड़े जो की जनन-अक्षमता से पीड़ित हैं वह कपूरथला में आईवीएफ की प्रक्रिया की मदद ले रहे हैं। आईवीएफ का मतलब है इन विट्रो फर्टिलाइजेशन इसमें अंडो और शुरकराणुओ को लैब में निषेचित किया जाता है जिसे फिर महिला के गर्भाशय में स्थानांतरित किया जाता है।
आईवीएफ किसको करवाना चाहिए
आईवीएफ की प्रक्रिया की मदद से आपका संतानप्राप्ति का सपना पूरा हो सकता है, लेकिन आईवीएफ की प्रक्रिया की मदद किन दम्पतियों को लेनी चाहिए ? स्टार अस्पताल में डॉ मनदीप कौर का मानना है की अगर कोई दम्पति निचे दिए गए किसी भी स्थिति से गुज़र रहा है तो वह आईवीएफ की मदद ले सकते हैं।
- अगर आपको एंडोमेट्रियोसिस या चॉक्लेट सिस्ट की बीमारी हो तो आपको आईवीएफ करवाने की जरूरत पड़ सकती हैं। इसमें महिला के पीरियड्स पीछे की और चले जाते हैं और सिस्ट बना लेते हैं जिसके कारण गर्भावस्था में काफी मुश्किल होती हैं। इस अवस्था में आईवीएफ की मदद से सकारात्मक परिणाम देखे जा सकते हैं।
- इसका दूसरा कारण हैं ट्यूबल फैक्टर जिसका मतलब हैं की ट्यूबों का बंद होना, जिसके कारण महिला को गर्भधारण करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ट्यूबों के बंद होने के कई कारण हो सकते है जैसे की महिला की पहले सर्जरी हुआ होना या फिर किसी प्रकार की इन्फेक्शन होना अदि इन हालातों में भी आईवीएफ की मदद ली जाती है।
- इसके अतिरिक्त परुषों में शुक्राणुओं में कमी आना भी एक कारण होता है। इसके लिए पुरुष के शुक्राणुओं के टेस्ट किये जाते है और अगर उसमे कमी पायी जाए तो भी डॉ आपको आईवीएफ करवाने की सलाह दे सकते हैं।
- अगर किसी महिला को किसी कारणवश पीरियड्स आना बंद हो जाए तब भी आईवीएफ की मदद ली जा सकती है। इसके कई कारण हो सकते है जैसे की उम्र का बढ़ना अदि।
- कुछ ऐसे दम्पति भी होते है जिनको पहले बच्चा होता है लेकिन किसी कारणवश वह उनको खो देते है। ऐसे में भी आईवीएफ की जरूरत पड़ सकती है जिसके लिए पहले AMH टेस्ट किया जाता है और फिर यह निश्चित किया जाता है की वह नार्मल आईवीएफ की मदद लें या डोनर एग आईवीएफ के साथ इसकी प्रक्रिया शुरू करें।
कपूरथला में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर
बहुत से लोग आईवीएफ और टेस्ट ट्यूब बेबी में भ्रमित हो जाते हैं और इन दोनों को अलग अलग समझते हैं। लेकिन वास्तव में यह दोनों एक ही सामान्य हैं आईवीएफ का दूसरा नाम ही ट्यूब बेबी है जिसकी की प्रक्रिया लैब में होती है अगर आप भी कपूरथला में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ढूंड रहे हैं तो स्टार अस्पताल आपको कपूरथला में यह सुविधा प्राप्त करवा रहा है।
कपूरथला में आईवीएफ का खर्च
यदि आप भी कपूरथला में आईवीएफ का इलाज करवाना चाहते है और अनुवर्रता से छुटकारा पाना चाहते है तो आप भी स्टार फर्टिलिटी सेंटर से अपना इलाज करवा सकते हैं। कपूरथला में आईवीएफ करवाने का खर्च कई कारणों पर निर्भर करता है जैसे की महिला को किन-किन मेडिकल अवस्थाओं में से निकलना पड़ता है। लेकिन कपूरथला में आईवीएफ का खर्च औसतन निचे दिया गया है।
कपूरथला में आईवीएफ का खर्च
कपूरथला में आईवीएफ का खर्च | |||
कपूरथला में टेस्ट ट्यूब बेबी का खर्च | Details | ||
कपूरथला में आईवीएफ का खर्च | 1.5 Lakh to 2.5 Lakh INR (Depending Upon a Case ) | ||
Open | 9:30 am to 2:30 pm, 5:00 am to 6:00 pm | ||
Working Days | Monday – Saturday | ||
Mobile Number | +91-9888958889 |
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें या दिया गया फॉर्म भर कर संपर्क करें।