माँ बनना बहुत खूबसूरत एहसास हैं पहली बार माँ बनने से मन में बहुत सारे सवाल होते हैं कैसे होगा क्या होगा ?
आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं इसका कन्फर्मेशन प्रेग्नेंसी टेस्ट के जरिये होता है। इसके कुछ और भी लक्षण हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं , जैसे पीरियड्स का मिस होन। पीरियड्स मिस होने के पहले ही जानने की उत्सुकता होती हैं की आप प्रेग्नेन्स्ट हैं जा नहीं। पहले हफ्ते में कई बार गर्भवती महिलाओं को जानकारी ही नहीं होती की वो प्रेग्नेंट हैं, लेकिन यह जरूरी हैं के उन लक्षणों को जाना जाए और उसके अकॉर्डिंग खान-पान किया जाए , इन लक्षणो को नजरअंदाज करने पर कई बार गर्भवातो महिलाओं को गंभीर परिणामो का सामना भी करना पड़ता हैं , प्रेग्नेंसी के वक्त मुँह का सवाद कड़वा हो जाता हैं ऐसे में भोजन की जगह सिर्फ खट्टी चीजे खाने का मन करता है।
गर्भवती होने के संकेत :
कुझ महिलाओं के प्रेग्नेंसी के दौरान कोई लक्षण दिखाई नहीं देते और कई महिलाओं को महसूस होता हैं जैसे :
1. पीरियड्स का मिस होना
2. हैवी ब्रैस्ट : गर्भ धारण करने के साथ ही महिलाओं मैं हार्मोनल चेंज आने शुरू हो जाते हैं इससे ब्रैस्ट में सूजन हो जाती हैं या फिर भारीपन हो जाता है।
3. निप्पल का रंग चेंज होना।
4. मितली आना और उलटी होने जैसा लगना।
5. कमर में दर्द होना और ब्लोटिंग होना।
6. शरीर में बदलाव आना।
7. मॉर्निंग सिकनेस।
8. मूड में बदलाव आना।
9. गैस या एसिडिटी होना।
प्रेग्नेंसी के कितने दिन बाद लक्षण दिखाई देते हैं ?
प्रेग्नेंसी के लक्षण हर महिलाओं में अलग होते हैं और वो इससे महसूस भीं अलग-अलग तरीके से करती हैं। कई महिलाओं को शुरुआत के 10 दिनों में ही प्रेग्नेंसी का एहसास हो जाता हैं और किसी को जानने में महीना तक लग जाता हैं अगर आप को पीरियड्स आने में देरी हो रही हैं तो आप डॉक्टर के पास जाए और उनसे चैक करवाए ।
प्रेग्नेंसी के दौरान सबसे ज्यादा आवश्यकता होती हैं ?
“एक अच्छे डॉक्टर” की
अच्छे डॉक्टर का चुनाव इसलिए जरुरी हैं ताकि गर्भवस्ता के दौरान कोई समस्या न आये । खूब सोच समझ कर गयनेकोलॉजिस्ट का चुनाव करना चाहिए। डॉक्टर मनदीप कौर बहुत अच्छी गयनेकोलॉजिस्ट हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान अपने मरीज का खास ध्यान रखती हैं और उन्हें प्रोत्साहित भी करती है। हमें डॉक्टर पर पूरा विश्वास करना चाहि। महिला डॉक्टर से हम बात करने में भीं शर्म महसूस नहीं करते और डॉक्टर भी हमें वही देखना चाहिए जिससे हम खुल कर हर बात पूछ सके, इसलिए हमे महिला डॉक्टर डॉ मनदीप कौर के पास जरूर जाना चाहिए जो हमारी हर प्रॉब्लम में मदद कर सके । .