बेबी मूवमेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं बेबी मूवमेंट्स क्या है क्या नॉर्मल है क्या नहीं है
बेबी मूवमेंट्स बच्चे की किक मूवमेंट्स होहोती हैं जो भी जो लेडी प्रेग्नेंट है उसके पेट में जो बच्चा होता है बच्चेदानी के अंदर अपनी टांग मारता है वह लेडी को महसूस होती है उसको बेबी मूवमेंट्स कहे जाते हैं कई बारी बच्चा पूरा-पूरा भी घूमता है वह भी बेबी मूवमेंट ही होती है
बेबी मूवमेंट कब महसूस होनी चाहिए
जो भी लेडी है जिसका पहला बच्चा है उसको बेबी मूवमेंट जो है वह थोड़ी लेट महसूस होती है यानी की 22 हफ्ते पर बेबी मूवमेंट्स फुल होने लग जाती है जो लेडी का दूसरा बच्चा होता है यानी वह अनुभवी होती है उसको पहले से अनुभव होता है की बेबी मूवमेंट कैसी होती है तो उसको जो है 18 19 हफ्ते पर भी बेबी मूवमेंट्स महसूस होने लग जाती है मगर अगर 22 हफ्ते तक भी मूवमेंट फुल ना हो तो उसको लेकर चिंता नहीं होनी चाहिए कुछ पेशेंट्स जो है उनकी जो बॉडी में परसेप्शन, अनुभूति (perception) वह थोड़ी सी अलग होती है अब वर्किंग लेडीज और जो लेडीज घर पे रहती हैं उनमें भी फरक होता है जो लेडी पूरा दिन फ्री रहती है उसको मूवमेंट ज्यादा महसूस होती है और जो लेडीज सारा दिन अपने कामकाज में व्यस्त रहती है उसको मूवमेंट कम महसूस होती है
पेट में जो चर्बी है या ओबेसिटी है उसके कारण भी मैं भी मोमेंट्स का फर्क होता है यानी की बच्चे ने अंदर केक मारी मगर पेट में बहुत सारी चर्बी है तो लेडी को कई बार वो महसूस नहीं होती है तो जो लोग बहुत मोटे होते हैं उनको भी बेबी मूवमेंट्स देरी से महसूस होती हैं डॉक्टर पेशेंट्स को बेबी मूवमेंट्स गिनने के लिए भी बोलते हैं जिसको (daily fetal movement count) बोला जाता है डॉक्टर 24 घंटे पेशेंट के साथ नहीं सकते इसलिए वह पेशेंट को बेबी मूवमेंट्स गिनने की सलाह देते है
तो जब बेबी मूवमेंट्स अच्छी महत्वपूर्ण स्थापित हो गई होती हैं तो डॉक्टर पेशेंट्स को सलाह देते हैं की आपने पूरे दिन में अपने बेबी की मूवमेंट्स गिने और अगर बेबी की मूवमेंट 10 तक हो जाती हैं तो बेबी ठीक है पेशेंट्स बेबी मूवमेंट्स को लेकर गंभीर रहना चाहिए क्योंकि अगर बेबी अंदर हिलता नहीं है तो कैसे पता चलेगा की वह ठीक है की नहीं
डॉक्टर जब मार्गदर्शन करते हैं तो साथ में यह भी बेबी मोमेंट्स गिनने की भी सलाह देते है जो कि बहुत ही आसान काम है
बेबी मूवमेंट काउंट करने का क्या तरीका है
तो मान लीजिये अब हम सुबह उठे हमने नहा धो लिया हमने नाश्ता कर लिया और अब हम बैठ गए और हमने बेबी मूवमेंट जो है वह गिननी शुरू कर दी तो जब 10 मूवमेंट हो गई इसका मतलब है की बेबी ठीक है
अब कुछ पेशेंट्स कहते हैं की डॉक्टर जी हमारा बेबी पूरा दिन घूमता नहीं है बीच-बीच में बेबी मूवमेंट फुल होने बिल्कुल बंद हो जाती है तो हमें चिंता हो जाती है तो इस बात का जवाब ये है की हमने पूरे दिन में काउंट करना है हमने ऐसे नहीं देखना की अब हो रही है अब नहीं हो रही है क्योंकि बीच-बीच में जो बेबी है वो मूवमेंट नहीं करता वह सो जाता है और इस करके उसकी मूवमेंट जो है वो बिल्कुल भी महसूस नहीं होती है
बेबी मोमेंट्स की पहचान कैसे करे
जैसे कोई दीवार पर या दरवाजे पर खटखटा है तो टक- ठक जैसी जो धड़कन होती है वह बेबी मूवमेंट जैसी होती है तो इसको हम कहते हैं की बेबी मूवमेंट है
धीरे-धीरे करके ये पूरा का पूरा जब बेबी अंदर हिलता है और कई जो बहुत पतले पेशेंट होते हैं उनकी अगर आप पेट पर देखिए तो आपको बेबी का हिलना नजर आता है की यह जो बेबी है ये मूव कर रहा है
बेबी मूवमेंट महसूस न होने पर क्या करे ?
जब बेबी मूवमेंट महसूस न हो तो डॉक्टर आपको कुछ ज्यादा कैलोरी वाले पर्दाथ खाने की सलाह देते है उदाहरण के लिए गलूकोज का पानी, ज्यादा कैलरी वाले तरल पर्दाथ पीने से बेबी मूवमेंट सही हो जाती है
मगर अगर उसके बावजूद भी बेबी मूवमेंट्स पमहसूस नहीं हो रही तो ये बहुत ही चिंता का विषय है इसके लिए पेशेंट को डॉक्टर के पास आना चाहिए डॉक्टर बच्चे की धड़कन चेक करेंगे और डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करवाएंगे और फिर उससे पता चलेगा की अंदर कुछ मसाला तो नहीं है
तो सबसे पहला जो साइन है अंदर बेबी ठीक है या नहीं का वो है बेबी मूवमेंट। और जिसको एक माँ ही बहुत अच्छे से पता कर सकती है अगर आपके बेबी मूवमेंट पैटर्न में कुछ भी फर्क है तो आपको अपने डॉक्टर के पास जाना चाहिए
बच्चा बहुत ज्यादा हिलने के बाद एकदम से कम हिलने का कारण
शुरू शुरू में 22 23 24 हफ्ते तक बच्चे की मूवमेंट pulsesan जैसी होती है उसके बाद 24 से लेकर 30 हफ्ते तक बीवी मूवमेंट काफी महसूस होती है क्योंकि बच्चा छोटा होता है और उसके आसपास काफी पानी होता है और उसके पास घूमने के लिए काफी सारी जगह होती है तो वो अच्छे से पूरा-पूरा घूमता है और बेबी मूवमेंट्स काफी होती है
30 हफ्ते के बाद बेबी मोमेंट्स थोड़ी हल्की फुल्की कम महसूस होने लगती है उसका कारण ये है की उसके बाद जो है बेबी के आसपास थोड़ा पानी पहले से कम हो जाता है और बेबी को अपने घूमने के लिए जगह उतनी ज्यादा नहीं मिलती तो बेबी की मूवमेंट जो है वो धीरे-धीरे धीरे-धीरे हल्की फुल्की कम होती है मगर फिर भी जो क दिन में 10 से ज्यादा मूवमेंट जरूर होनी चाहिए
Oligo Hydro Amnios का बेबी मोमेंट्स के साथ सम्बन्ध
बेबी के आसपास पानी कम होना है जिसको हम ओलिगो hydraum meinos कहते हैं वह हम आजकल काफी देखने को मिलता है